9257667721        agpgc03mahwa@gmail.com
  • Last Update: 25-04-2025
Admin Login
logo

Shri Agrasen Girls P.G. College

NH-11 Near Mistri Market, Bharatpur Road, Mahwa, Dausa, Rajasthan

Acad.II/2024/20850

.

WELCOME TO Shri Agrasen Girls P.G. College

<p>प्रिय छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों, शिक्षा मानव समाज के सर्वांगीण विकास का आधार स्तंभ है। शिक्षा मनुष्य को विवेकशील एवं सुसंस्कृत बनाकर उसे सभ्यता एवं प्रगति के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। वस्तुतः शिक्षा किसी भी सभ्य समाज के भोगा हुआ सत्य की साक्षी होती है। शिक्षा के ज्ञान के दिव्य प्रकाश ने मनुष्य को &lsquo;अमृतस्य पुत्रोहम्&rsquo; कहलाने का अधिकारी बनाया है। हम सभी शिक्षकों को अपने विवेक, प्रगतिशीलता, परिश्रम एवं शैक्षिक दक्षता के आधार पर वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुरूप ज्ञान की अविरल धारा प्रवाहित करने का भीष्म संकल्प लेना चाहिए। साथ ही कुशल मार्गदर्शन एवं सत्य परामर्श के समुचित संयोजन से बालिका वर्ग में निहित क्षमताओं एवं अपार संभावनाओं का समुचित विकास कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए। हमारा महती दायित्व है कि हम वैश्वीकरण के इस युग में दृढ़ निश्चय, विचारशीलता, त्याग, परिश्रम एवं सद्भावना के आधार पर संस्कारवान, परिश्रमी, मेधावी विद्यार्थियों की ऐसी पौध तैयार करें, जो ज्ञान जगत के कल्याण के साथ-साथ हमारे राष्ट्र की अमर एवं अमूल्य धरोहर बन सकें। इसमें सामने आया कि श्री अग्रसेन शिक्षा प्रसार समिति, महवा द्वारा संचालित श्री अग्रसेन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महवा में राष्ट्र के भविष्य को आकार देने की प्राथमिक जिम्मेदारी तीन लोगों पर ही है- माता, पिता एवं गुरु (आचार्य)। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का प्रथम कर्तव्य समाज के लिए एक आदर्श, उपयोगी एवं नैतिक रूप से मूल्यवान इकाई का निर्माण करना है। इस नेक कार्य के लिए हमारे पास सबसे सशक्त संसाधन हैं- हमारे विद्यार्थी, जो सकारात्मक प्रेरणा पाकर कुछ नया एवं उपयोगी सीखने के लिए तत्पर रहते हैं। इनमें आचार्य यानि शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। क्योंकि वे इस कार्य के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित एवं चयनित होते हैं तथा अपनी योग्यता के अनुसार अपना कर्तव्य निभाते हैं। जिसका ज्वलंत उदाहरण है कि कुमारी मधु गुप्ता पुत्री श्री दिनेश चंद गुप्ता ने सत्र 2018-19 में राजस्थान विश्वविद्यालय से एमए द्वितीय वर्ष (संस्कृत) में प्रथम स्थान एवं स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। शिक्षकों पर विद्यार्थी, अभिभावक एवं समाज का विश्वास होता है तथा इस विश्वास को पूर्ण ईमानदारी से निभाना उनका परम कर्तव्य एवं धर्म है। वे प्रत्येक परिस्थिति में इन तीनों (विद्यार्थी, अभिभावक, समाज) पर ज्ञान, संस्कार एवं अनुशासन का अमृत बरसाते हैं। शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ स्वस्थ एवं संतुलित व्यक्तित्व किसी भी राष्ट्र की प्रगति का आधार होता है और मेरी शुभकामना एवं प्रयास है कि हमारे नवशिशु नई तकनीकों से पोषित होकर, चरित्र एवं मानवीय मूल्यों का विकास करते हुए अपने इच्छित लक्ष्यों को प्राप्त करें तथा अपने परिवार, समाज, राष्ट्र एवं अंततः सम्पूर्ण विश्व में एक योग्य नागरिक के रूप में अपनी पहचान बनाएं।</p> <p>शुभकामनाएं</p> <p>&nbsp;</p>

Principal


Message from Management Desk

Welcome to our website, distinguished Heads, faculty members, my colleagues and my young student friends. It is a moments of great pleasure to me that I heartily welcome to all of you to our College of Education. The college present is running B.A. B.Sc. M.A. in Hindi, Sanskrit and Geography programmes and has planned to grew up with further development programme under the impact of a rapidly changing environment, an Education College has to remain sensitive to necessities of the immediate surroundings and provide an answer to the day to day puzzles of life by developing appropriate technologies and a good skill sets.

Principal